ऐप पर पढ़ें

संपत्ति मामले में पति पत्नी के बीच विवाद, पति ने पत्नी और बेटी को मारकर किया घायल

जिसमे हम पहला पत्नी है मेरा पति सारा जमीन दूसरी पत्नी शांति देवी के नाम कर दिया है
WhatsApp Group Join Now
संपत्ति मामले में पति पत्नी में हुआ विवाद, पति ने पत्नी और बेटी को मारकर किया घायल

मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी

Tisri : तिसरी प्रखंड के बरवाडीह निवासी मुनिया देवी व उमा देवी ने रामेश्वर महतो पर लाठी व टांगी से मारने का आरोप लगाया । मुनिया देवी का कहना है मेरे पति रामेश्वर महतो दो शादी किया है जिसमे हम पहला पत्नी है मेरा पति सारा जमीन दूसरी पत्नी शांति देवी के नाम कर दिया है जब हम पति रामेश्वर महतो से बोले हम पहला पत्नी है आप सब संपति सौतन के नाम कर दिए तो हम अब इस उमर में कहा जायेगे इसी को लेकर पति रामेश्वर महतो ,दूसरी पत्नी शांति देवी और लालू यादव ने मुनिया देवी पर मारपीट करने लगा हो हल्ला होने पर पड़ोस में रह रही बेटी उमा देवी हल्ला सुन दौड़ी बचाने के लिए अपनी माता को पिता रामेश्वर महतो सौतेली मां शांति देवी व लालू यादव ने भी उमा देवी को मार कर घायल कर दिया ।

घायल मुनिया देवी व बेटी उमा देवी ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है वही डॉक्टर ज्ञानेन्द्र ने घायल को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दोनो को रेफर कर दिया डॉक्टर ज्ञानेन्द्र ने बोले दोनो को गंभीर चोट है मुनिया देवी को माथा व हाथ में ज्यादा चोट लगा हुआ है और वही उमा देवी को पैर में मार लगने के कारण ज्यादा सूजन हो गया है ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

2 comments

  1. Anonymous
    Craft Samachar
  2. Anonymous
    Join Now WhatsApp Group
    https://chat.whatsapp.com/BWanNKtxI4YA0O9lMi1Aih