|
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी
Tisri : तिसरी प्रखंड के बरवाडीह निवासी मुनिया देवी व उमा देवी ने रामेश्वर महतो पर लाठी व टांगी से मारने का आरोप लगाया । मुनिया देवी का कहना है मेरे पति रामेश्वर महतो दो शादी किया है जिसमे हम पहला पत्नी है मेरा पति सारा जमीन दूसरी पत्नी शांति देवी के नाम कर दिया है जब हम पति रामेश्वर महतो से बोले हम पहला पत्नी है आप सब संपति सौतन के नाम कर दिए तो हम अब इस उमर में कहा जायेगे इसी को लेकर पति रामेश्वर महतो ,दूसरी पत्नी शांति देवी और लालू यादव ने मुनिया देवी पर मारपीट करने लगा हो हल्ला होने पर पड़ोस में रह रही बेटी उमा देवी हल्ला सुन दौड़ी बचाने के लिए अपनी माता को पिता रामेश्वर महतो सौतेली मां शांति देवी व लालू यादव ने भी उमा देवी को मार कर घायल कर दिया ।
|
|