|
Patna : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को आग लगने से दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. यहां एलएनजेपी अस्पताल के बगल में अचानक आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं की चपेट में आ गया। आग लगने से आसपास अफरातफरी का माहोल बन गई।
बताया जा रहा है कि एलएनजेपी अस्पताल के बगल में बड़ी संख्या में झोपड़िया हैं। इनमें से एक में गुरुवार को खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। आग एक-एक कर दर्जनों झोपड़ियों में फैल गई और आग की इस घटना में दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और लाखों का सामान जल कर राख हो गया. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।
इसे भी पढ़ें : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने किए मंत्री जगन्नाथ महतो के अंतिम दर्शन, भावभीनी श्रद्धांजलि दी
इसे भी पढ़ें : दनुवा घाटी में सड़क दुर्घटना, यात्रियों से भरा बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत कई घायल
Related Posts