|
Dhanbad : धनबाद रेल मंडल के गोमो एवं मतारी स्टेशन के मध्य एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया।शनिवार को रामाकुंडा हाल्ट समीप एक जेसीबी वाहन रेलवे पटरी के बीचोबीच फस गया था। रेल ट्रैक में जेसीबी वाहन फसी थी कि उसी दौरान मालगाड़ी तेजी से आ रही थी। मालगाड़ी ड्राइवर की नजर रेल पटरी के बीच फसे जेसीबी वाहन पर गई। जिसके बाद मालगाड़ी को किसी तरह से ब्रेक करने का कोशिश ड्राइवर द्वारा किया गया। संयोग रहा कि ड्राइवर की तात्पर्ता व सूझबूझ के कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोकने में सफल हो गया।मालगाड़ी के रुकने पर ड्राइवर ने राहत लिया। अगर मालगाड़ी नही रुकती तो एक बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नही किया जा सकता था। रामा कुंडा में एक बडी रेल दुर्घटना हो जाती। मालगाड़ी ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना गोमो रेलवे कंट्रोल को दिया।सूचना मिलते ही गोमो आरपीएफ,पी डब्ल्यू आई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे। हालाँकि इस दौरान जेसीबी वाहन को ड्राइवर ट्रेक से बाहर निकाल लिया था।जेसीबी वाहन को लेकर ड्राइवर भागने लगा था।लेकिन आरपीएफ और रेल अधिकारी पीछा कर पकड़ लिया।जेसीबी ड्राइवर को हिरासत में लेकर गोमो रेल थाना ले आई।जेसीबी मशीन को जपत कर ली।
रामाकुंडा से खरियो के बीच; सड़क निर्माण कार्य चल रहा है । जेसीबी मशीन को रामाकुंडा से खरियो रेलवे लाइन पार कर लाया जा रहा था इसी दौरान रेल ट्रेक के बीचोबीच फस गया।