ऐप पर पढ़ें

मंजिला राइस मिल गिरने से 4 मजदूर की मौत, इतने मलबे में दबे, देखे कितने मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई

WhatsApp Group Join Now
मंजिला राइस मिल गिरने से 4 मजदूर की मौत, इतने मलबे में दबे, देखे कितने मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई

Hariyana/Patna : करनाल में शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे ढह गई. इसके मलबे में दबकर चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई.

तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल के इस भवन में करीब 200 मजदूर रहा करते थे. इनमें से कुछ रात में काम पर गए थे। बाकी बिल्डिंग में सो रहे थे। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment