|
Hariyana/Patna : करनाल में शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे ढह गई. इसके मलबे में दबकर चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 मजदूर मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई.
तरावड़ी के शिव शक्ति राइस मिल के इस भवन में करीब 200 मजदूर रहा करते थे. इनमें से कुछ रात में काम पर गए थे। बाकी बिल्डिंग में सो रहे थे। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.हरियाणा: करनाल में तीन मंजिला राइस मिल की इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए हैं। मौके पर NDRF की टीम पहुंची। https://t.co/IeA9IzXRIh pic.twitter.com/KO1PZta8MK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023