ऐप पर पढ़ें

जगरनाथ महतो का श्राद्ध कार्यक्रम आज, इतने हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद

Craft Samachar Jharkhand : Jagarnath Mahato
WhatsApp Group Join Now
जगरनाथ महतो का श्राद्ध कार्यक्रम आज, इतने हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद

Jharkhand : झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का श्राद्ध कर्म आज. उनके पैतृक निवास अलारगो में द्वादश श्राद्ध कर्म हो रहा है। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे. इसके बाद 2.05 में रवाना होगी। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सिमराकुल्ही में हेलीपैड बनाया गया है। जिला प्रशासन की टीम सोमवार को अलार्गो पहुंची और सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की.

50 हजार लोग शामिल की उम्मीद

श्राद्ध कर्म में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की खबर है। बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग, रांची समेत अन्य जिलों से भी लोग श्राद्ध में शामिल होने वाले हैं. इलाके में कोई आपात स्थिति न हो और जाम न लगे, इसके पूरे पूख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। श्राद्ध में शामिल होने वाले लोगों के लिए पंडाल, यातायात मार्ग, हेलीपैड स्थल, पार्किंग व्यवस्था आदि की व्यवस्था की गई है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment