ऐप पर पढ़ें

मर्डर केस: अतीक की सुरक्षा में चूक पर दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सुबह एसीपी गिरे, दोपहर तक 5 और नाप लिए गए...

Craft Samachar : मर्डर केस: अतीक की सुरक्षा में चूक पर दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सुबह एसीपी गिरे, दोपहर तक 5 और नाप लिए गए...
WhatsApp Group Join Now
मर्डर केस: अतीक की सुरक्षा में चूक पर दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सुबह एसीपी गिरे, दोपहर तक 5 और नाप लिए गए...

प्रयागराज : अतीक अहमद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने इंस्पेक्टर, दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस हिरासत में सुरक्षा में चूक के मामले में यह बड़ी कार्रवाई की गई है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इसमें शाहगंज के थाना प्रभारी अश्विनी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, दो सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मियों को भी राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने अतीक और अशरफ की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करने को कहा है. पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है. इससे पहले एक एसीपी को हटाया गया था। वहीं इन पांचों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश करते हुए शाहगंज कोतवाल समेत पांच पुलिसकर्मियों को दोषी पाया है.

प्रयागराज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की रात ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने भी अगले दिन सुबह से ही अपनी जांच शुरू की और मंगलवार को शाहगंज कोतवाल समेत तमाम पुलिसकर्मियों से संबंधित तथ्य गिनाते हुए पूछताछ की. इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को सौंप दी. उधर, पुलिस आयुक्त ने बिना देर किए इस रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष शाहगंज सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment