|
Chatra : प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र की हूंमाजांग पंचायत के बिलासपुर गांव निवासी शत्रुघ्न भारती पुत्र रामचंद्र भारती मंगलवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये. घटना हूंमाजांग पंचायत के बसबुता गांव के पास हुई. शत्रुघ्न भारती घर जा रहे थे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हादसा हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों व कांग्रेस जिला युवा अध्यक्ष मोतीलाल पासवान के सहयोग से घायल को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर इलाज किया गया. दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। जिसके बाद उन्होंने आम जनता से गर्मी को देखते हुए हमेशा तौलिया और हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की. और दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।