|
मनोज लाल बर्नवाल - तीसरी गिरिडीह
Tisri : तीसरी थाना अंतर्गत भोगताडीह निवासी लालो यादव पिता पुना महतो जो तिसरी से समधि को इलाज कराकर घर लौट रहा था कलवानदी के आगे तीखा मोड़ होने से बाइक असंतुलित होने के कारण सड़क पर ही गिर गया वही महिला दिवानजोत निवासी जमनी देवी बगल में खड़ी उनके हाथ में हल्की चोट भी आई
|
बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर
और ग्रामीणों व समाजसेवियों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से तीसरी राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. महेश्वर ने इलाज कर घायल लालो यादव को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया.