|
Ranchi : रांची के ओरमांझी स्थित पिस्का में सोमवार 17 अप्रैल को दुर्घटना में जेसीबी चालक की मौत हो गयी. दरअसल, हाईटेंशन तार की चपेट में जेसीबी गाड़ी आ गई। जिससे कार में आग लग गई। इस दौरान चालक वाहन से बाहर नहीं निकल सका और जेसीबी में ही फंस गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने पर चालक के शव को जेसीबी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गये. हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।