ऐप पर पढ़ें

ब्रेकिंग: ईद पर सेंवई खाने गए युवक को करना पड़ा अपना बचाव, गले पर तलवार से किया हमला, हालत गंभीर….

WhatsApp Group Join Now
ब्रेकिंग: ईद पर सेंवई खाने गए युवक को महंगा पड़ा, गर्दन पर तलवार से किया हमला, हालत गंभीर….

गढ़वा : चेतना थाना क्षेत्र में चिंटू मिश्रा पिता विजय मिश्रा नामक युवक को तलवार से वार कर बुरी तरह घायल करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चिंटू इस ईद सेवई खाने अपने दोस्त तारीफ खान के पिता नूर आलम खान के यहां गया था, इसी बीच नूर आलम खान और बगलगीर मंसूर खान की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. दोनों पक्षों में चल रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे चिंटू। इसी बीच मंसूर ने तलवार से चिंटू की गर्दन पर वार कर दिया, जो गर्दन पर लगने के बजाय उसके हाथ में लग गया और चिंटू बुरी तरह जख्मी हो गया।


नूर आलम खान ने उपरोक्त सब कुछ बताते हुए कहा कि चिंटू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना पुलिस ने मंसूर के घर पहुंचकर हमले में प्रयुक्त खून से सनी तलवार बरामद कर ली है. आरोपी मंसूर मौके से फरार है। मंसूर राजनीतिक संरक्षण पाने की कोशिश में लगा हुआ है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment