ऐप पर पढ़ें

आधा दर्जन से ज्यादा थाना परिसर के वाहन में लगी आग, कई वाहन जलकर राख, मचा कोहराम

WhatsApp Group Join Now
आधा दर्जन से ज्यादा थाना परिसर के वाहन में लगी आग, कई वाहन जलकर राख,  मचा कोहराम

रांची: राजधानी में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले 10 दिनों के अंदर आधा दर्जन जगहों पर आग लगने से लाखों का नुकसान हो चुका है, अब ताजा मामला रांची के रातू थाने का है. रविवार सुबह रांची के रातू थाना परिसर के पास आग लगने से अफरातफरी मच गई. इस आग में थाने द्वारा जब्त की गई कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं, इन वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया.

रविवार की सुबह रातू थाना परिसर के ठीक पास रखा गया था, तभी वाहनों में आग लग गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग एक वाहन से दूसरे वाहन में फैल गई। इस अगलगी में आधा दर्जन से अधिक जब्त चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गये. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment