|
गिरिडीह : गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने शुक्रवार देर शाम जिले के चार थानेदारों का तबादला कर दिया. जिले के देवरी, खुखरा, अहिल्यापुर थाना व महतोडीह पिकेट के प्रभारियों को बदला गया है. देवरी के थानेदार सरोज सिंह चौधरी को स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. उनकी जगह बेंगाबाद के एसआई सूरज कुमार को देवरी का नया थानेदार बनाया गया है।
एसपी का निर्देश- 24 घंटे के अंदर कार्यभार ग्रहण करें
खुखरा थानेदार सोमा उरांव को जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक क्षेत्र महतोडीह पिकेट का प्रभारी बनाया गया है. वहीं खुखरा थाने में ही तैनात एसआई अजीत महतो को खुखरा का नया थानेदार बनाया गया है. मुफ्फसिल थाने में एसआई के पद पर तैनात संतोष मंडल को अहिल्यापुर का नया थानेदार बनाया गया है. तबादले के साथ ही एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया।