ऐप पर पढ़ें

तालाब में डूबने से 55 वर्षीय दुखी चौधरी की मौत

तालाब में डूबने से 55 वर्षीय दुखी चौधरी की मौत
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह तिसरी से रिपोट मनोज लाल बर्नवाल

तालाब में डूबने से 55 वर्षीय दुखी चौधरी की मौत

Tisri : तिसरी थाना के अंतर्गत भंडारी निवासी दुखी चौधरी की तालाब में नहाने के क्रम में मौत। बतादे मिर्तक दुखी चौधरी 55 वर्षीय तालाब नहाने के लिए गया था जिसे डूब जाने से मौत हो गई । मिर्तक घर में बताया था नहाने तालाब जा रहे है घंटो इंतजार किया जब नही लौटा तो घर वाला तालाब गया तो देखा डूबा हुआ है और ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला गया पर डूबने से मौत भी हो चुका था । मृतक मजदूरी का काम करता था उसकी दो बेटी है जो नाबालिक है ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment