ऐप पर पढ़ें

सिग्मा एजुकेशन सेंटर करमा के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रिया कुमारी 444 अंक लाकर बनी सिग्मा एजुकेशन सेंटर की टॉपर
WhatsApp Group Join Now

सिग्मा एजुकेशन सेंटर करमा के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रिया कुमारी 444 अंक लाकर बनी सिग्मा एजुकेशन सेंटर की टॉपर

चौपारण (हजारीबाग) : मंगलवार को झारखंड बोर्ड ने जैसे ही दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। छात्र-छात्राओं में भी रिजल्ट के प्रति काफी उत्साह देखा गया। हर साल की भांति इस बार भी चौपारण प्रखंड के ग्राम करमा में संचालित सिग्मा एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान की रिया कुमारी ने 444 अंक (88.80%) लाकर कोचिंग टॉपर रही। वही राधा रानी 439 अंक (87.80%) लाकर संस्थान की दूसरी टॉपर व सन्नी कुमार यादव 425 अंक (85%) लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही विशेष कुमार 423 अंक (84.60%), गुंजा कुमारी 420 अंक (84%), रंजन कुमार 410 अंक (82%), रानी कुमारी 401 अंक (80.20%), अंजलि कुमारी 398 अंक (79.60%), विकास कुमार 394 अंक (78.80%), कौशल कुमार 390 अंक(78%) प्राप्त किया। उक्त जानकारी संस्थान के निर्देशक पिंटू गुप्ता ने दिया। वहीं उन्होंने बताया कि संस्थान का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा साथ ही 46 विद्यार्थियों में से सभी 46 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं। संस्थान के शिक्षक ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment