
रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से किया पराजित, मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी
रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से किया पराजित, मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी
WhatsApp Group
Join Now

Cricket : आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से हुई। दिल्ली ने यह मैच 5 रन से जीत लिया।
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहली पारी में दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद साधारण नजर आई। टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 130 रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 5 रन से मैच जीत लिया।
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के आगे दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर चुकी है. उन्होंने सिर्फ 3 ओवर में 4 अहम बल्लेबाजों को 7 रन देकर आउट किया।
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका फिल साल्ट के रूप में लगा. वह बिना खाता खोले आउट हो गए। दिल्ली को दूसरा झटका राइली रुसो के रूप में लगा। वह 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि दोनों विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। वहीं, पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे को कैच आउट कर दिया। उन्होंने 1 रन बनाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियम गर्ग 10 रन बनाकर आउट हो गए।
राशिद खान 19वां ओवर डालने आए। पहली गेंद पर रिपल पटेल ने छक्का लगाया। वहीं, तीसरी गेंद पर अमन खान आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली।
बता दें कि इस पारी के आखिरी ओवर में रिपल पटेल 13 गेंदों में 23 रन बनाकर कैच आउट हुए। यह विकेट मोहित शर्मा का आईपीएल में 100वां विकेट था।
दिल्ली की ओर से पहला ओवर खलील अहमद गेंदबाजी करने आए। वहीं, गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रिद्धिमान साहा कैच आउट हुए। साहा बिना खाता खोले आउट हो गए। अनरिख़ नॉर्खिये चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल कैच आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों में 6 रन बनाए।
पांचवां ओवर डालने आए ईशांत शर्मा। इस ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने चौका लगाया। वहीं, आखिरी गेंद पर विजय शंकर क्लीन बोल्ड हो गए। इशांत के पोर गेंद को पहचान नहीं पाए और चारों चौंक गए। उन्होंने 9 गेंदों पर 6 रन बनाए। सातवां ओवर कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर क्लीन बोल्ड हो गए। वह बिना खाता खोले आउट हो गए।
गुजरात को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे। दिल्ली के लिए आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की आखिरी गेंद तक मैच चला और मेहमान टीम ने 5 रन से मैच जीत लिया।