हजारीबाग : सेंट्रल जेल में गांजा के साथ पकड़े गए दो सुरक्षाकर्मी, दोनों बर्खास्तहजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग में बुधवार को दो सुरक्षाकर्मी गांजा के साथ पकड़े गये. इसके बाद दोनों सुरक्षाकर्मी देवेंद्र मिश्रा और नागेंद्र शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है. यह जानकारी जेल अधीक्षक चंद्रशेखर ने दी। पहले दोनों सुरक्षाकर्मी आर्मी में थे। देवेंद्र मिश्रा इससे पहले भी गांजा के साथ पकड़ा जा चुका है। उस समय उनकी ड्यूटी जेल के अंदर से बाहर शिफ्ट कर दी गई थी। मालूम हो कि जेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन सुरक्षाकर्मियों की होती है, उन्हीं के हाथ में नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा जा रहा है। ऐसे में जेल की सुरक्षा में सेंध से इंकार नहीं किया जा सकता है।