
शादी में फायरिंग : मौसा के घर शादी समारोह में युवक की गोली लगकर हत्या, मचा अफरातफरी
आरा : शादी के जश्न के बीच मातम छा गया। कार्यस्थल पर एक युवक की मौत हो गई। यह बिहार की घटना है। घटना संदेश थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की है जहां शुक्रवार की देर रात तिलक समारोह के बीच फायरिंग की जा रही थी. जिससे एक युवक की गोली लगकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
गोली लगने के कारण युवक की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस गोली चलाने वाले शक्स की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया गांव का रहने वाला था और उसका नाम बिट्टू कुमार था. बिट्टू अपने मौसा कुश सिंह के घर आयोजित एक शादी समारोह में आया हुआ था और फायरिंग के दौरान उसके सिर में गोली लग गई थी।
खासकर परिजन व स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि, पटना ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, जबकि इलाके में आरोपी की तलाश जारी है