|
फोटो : अभ्रक पाउडर ट्रक जब्त |
Giridih : गिरिडीह वन प्रमंडल के सदर रेंजर एसके रवि ने मंगलवार सुबह शहर के बरगंडा चौक के समीप एक अभ्रक फैक्ट्री के बाहर अभ्रक पाउडर से भरा ट्रक जब्त किया. रेंजर एसके रवि ने एस्बेस्टस लदे ट्रक को मुफ्फसिल थाने को सौंप दिया है. मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक को दी गई है।
जांच में जुटे खनन पदाधिकारी
वहीं, सूचना मिलने के बाद डीएमओ सतीश नायक ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वन विभाग के सूत्रों की माने तो पाउडर लदा ट्रक कोडरमा से गिरिडीह शहर में अभ्रक पाउडर फैक्ट्री की ओर जा रहा था. इसी दौरान रेंजर ने तड़के छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त ट्रक में करीब 100 बोरी अभ्रक लदा हुआ है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. फिलहाल ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है, ट्रक नंबर के आधार पर पाउडर लदे ट्रक के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है.
क्षेत्र में अभ्रक का अवैध परिवहन बढ़ गया है
बता दें कि इन दिनों क्षेत्र के गांवा व तिसरी से गिरिडीह व कोडरमा तक अवैध परिवहन काफी बढ़ गया है. कुछ दिन पहले भी तीसरी पुलिस ने अवैध ढिबरा को लेकर कार्रवाई की थी। जिसके बाद मामला ठंडा होने तक अवैध परिवहन में कमी आई है। वहीं, गावां और तिसरी के कई इलाकों में ढिबरा को गिरिडीह और कोडरमा को पिसाई के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
अधिकांश ढीबरा कोडरमा भेजा जा रहा है
लोगों के बीच हो रही चर्चा के अनुसार गांव के अधिकांश ढीबरा का खनन कर कोडरमा भेजा जा रहा है, जहां से छंटाई कर गिरिडीह की कई फैक्ट्रियों में फर्जी चालान कर भेजा जा रहा है. वहीं, कुछ व्यवसायी भी ढिबरा को अवैध रूप से गिरिडीह भेज रहे हैं।