|
चक्रधरपुर ट्रक चालक से हुई लूट कांड का पुलिस ने 12 घंटों के अंदर किया उद्भेदन, एएसपी कपिल चौधरी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, गिरफ्तार तीनो आरोपियों को भेजा गया जेल।
Chaibasa : चाईबासा चक्रधरपुर मार्ग में ऑक्स्फोर्ड आई अस्पताल के पास सोमवार को एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मीयों के द्वारा एक ट्रक को रोक कर चालक से दिन दहाड़े 23 हजार रुपया छिन लिया गया था, पीड़ित के द्वारा चक्रधरपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए एएसपी कपील चौधरी के निर्देश में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापामारी करते हुए कांड में शामिल तीन अभियुक्तो को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कांड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं लुटा हुआ रुपया बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में 1.आदिल रसिद 2. मो० शाहिद अनवर व 3. मुर्तवीर हुसैन सभी बडी बजार सदर थाना चाईबासा के रहने वाले हैं।
|