Chouparan : चौपारण प्रखंड के ग्राम+पंचायत करमा में करुणा भुइयां के पुत्र की शादी समारोह में शामिल हुए माननीय विधायक श्री उमा शंकर अकेला एवम अन्य
राजकुमार भुइया के पुत्र एवं बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे माननीय विधायक उमाशंकर अकेला जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ
विधायक के साथ में शामिल हुए स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि रेवाली पासवान, देवलाल साव, जिला सचिव विकास गुप्ता, जितेंद्र कुमार दास, फागू पासवान, बद्री जी, बलदेव यादव, नवल यादव, लक्ष्मण प्रसाद केसरी, विनय केसरी, राजेंद्र प्रसाद केसरी, विनोद केसरी, भूपेश यादव, यमुना तूरी, महेश यादव, राजेश यादव, सुखदेव साहू, राजदेव भुईयां आदि लोग शामिल हुए