ऐप पर पढ़ें

स्टेज पर वरमाला लिए खड़ा रह गया दूल्हा, प्रेमी ने भरी बारात में भर दी मांग..बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई

WhatsApp Group Join Now
स्टेज पर वरमाला लिए खड़ा रह गया दूल्हा, प्रेमी ने भरी बारात में भर दी मांग..बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई

हजारीबाग : बैंड बाजे के साथ झारखंड के हजारीबाग पहुंची बारात, देखता रह गया. प्रेमी ने बारातियों के सामने मंच पर ही प्रेमिका की मांग भर पूरी कर दी। आखिर में दूल्हे को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। बता दें कि मामला हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव के बेरीटांड़ मोहल्ले में हो रही शादी का है. यह मनमोहक मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बैंड बाजा के साथ पहुंची बारात

जानकारी के अनुसार खूटरा बेरीबंड के बुधन राम की पुत्री प्रीति कुमारी की शादी कटकमदाग प्रखंड के बनहे गांव निवासी सागर कुमार के साथ होनी थी. जिसके लिए दूल्हा सागर कुमार बारात लेकर दुल्हन प्रीति के घर पहुंचा. दुल्हन के पिता बुधन राम ने बताया कि रात में जैसे ही बाराती पहुंचे। प्रीति का कथित प्रेमी अपने तीन दोस्तों के साथ वरमाला मंच के पास आ गया और उसे धमकाने लगा।

प्रेमी ने स्टेज पर भरी दुल्हन की मांग

मिली जानकारी के मुताबिक नाश्ते के बाद वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर मिठाई खिलाने की रस्म अदा कर रहे थे। इसी बीच प्रीति का प्रेमी सनी कुमार अचानक मंच पर पहुंच गया और प्रीति की मांग को लेकर भीड़ में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद बाराती और शराबियों के बीच भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में वहां अफरातफरी मच गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। बाद में परिजनों ने कथित प्रेमी सनी को पकड़ लिया और दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात समेत वापस लौटना पड़ा.

पिता को प्रेम प्रसंग का पता नहीं था

घटना के बाद बुधन राम के घर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कथित प्रेमी सनी को पकड़ लिया और जनप्रतिनिधियों के सामने बातचीत के बाद प्रीति और सनी की शादी हो गई. बच्ची के पिता ने बताया कि बरही प्रखंड के कदवा गांव में सन्नी अपनी नानी के घर रहता है. जहां छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद ग्रामीणों ने मारपीट कर भगा दिया. जिसके बाद वह अपने साले आशिक राम व कुलदीप उर्फ बूटी राम के घर माता-पिता व भाई के साथ रहने लगा. इसी बीच प्रीती और सनी के बीच प्यार परवान चढ़ता है। जिसकी मुझे जानकारी नहीं थी।


प्रीति की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से करवाना चाहते थे, जिसके चलते उनकी शादी बन्ना सागर से तय हुई थी। बाद में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सनी और प्रीति की शादी करा दी गई और उन्हें विदा कर दिया गया। हालांकि सनी प्रीति को अपने जीजा आशिक राम, कुलदीप राम, बहनों प्रिया देवी और ममता देवी के घर में रख रहा है। वह पिछले दो-तीन साल से बेरी टांड़ में रह रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment