
आज जारी होंगे जेएसी बोर्ड मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और जेएसी के अध्यक्ष जारी करेंगे
JAC REASULT 2023: जैक बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी करेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रिजल्ट स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार व जैक के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी करेंगे.
➨14 मार्च से 5 अप्रैल की बीच हुई थी परीक्षा
ज्ञात हो कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल के बीच हुई थीं। इस साल मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट इसके अगले दिन या फिर माह के अंत तक जारी होने की उम्मीद है.➨प्रत्येक स्कूल के मैट्रिक व इंटर के दस टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा
पहली बार हर स्कूल के मैट्रिक और इंटरमीडिएट में प्रथम 10 स्थानों में आने वाले परीक्षार्थियों (दस टॉपर्स) को स्कूल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा सचिव ने सभी जिलों को यह निर्देश दिया है।निर्देश में रिजल्ट के बाद कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तय की गई है। हर स्कूल पहले 10 सफल छात्रों को सम्मानित करेगा। समारोह में अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि कुल कितने परीक्षार्थी सफल हुए हैं, कितने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
सभी विद्यालय इस सूचना को स्कूल में भी फ्लेक्स या बैनर के माध्यम से प्रकाशित करेंगे। इसके अलावा यह भी निर्देशित किया कि विद्यालयों में नामांकन के दौरान विद्यालय प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पोषण क्षेत्र का कोई भी छात्र उच्च कक्षा में नामांकित न रह जाये.
➨JAC 10वीं एवं 12वीं साइंस की रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे जारी होगा।
आज यानी 23 मई 2023 को दोपहर 2:30 बजे जारी होगा रिजल्ट, छात्रों से अनुरोध है कि अपना परिणाम सबसे पहले देखने के लिए नीचे दिए वेबसाइट पर नजर बनाए।➨ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
झारखंड में 10वीं और 12वीं विज्ञान बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे. रिजल्ट जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।बस इसके लिए वेबसाइट पर जाकर जेएसी एग्जाम 2023 रिजल्ट का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर और रोल कोड डालने के लिए कहा जाएगा। उपरोक्त दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप भविष्य के संदर्भ के लिए मार्कशीट का प्रिंट आउट डाउनलोड कर सकते हैं।
➨छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे
अगर किसी वजह से आयोग की वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।सबसे पहले छात्रों को JHA10<स्पेस>रोल नंबर डालकर 5676750 पर भेजना होगा
इसके अलावा आप <स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड + रोल नंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भेजकर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।