ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : मवेशी चोरी करने आए तस्कर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जशपुर गांव की घटना में चार तस्कर मौके से फरार हो गये
WhatsApp Group Join Now

गिरिडीह : मवेशी चोरी करने आए तस्कर को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

गिरिडीह : मुफस्सिल थाने के जशपुर गांव में सोमवार 22 मई की देर रात पांच तस्कर दो वाहनों में मवेशियों की तस्करी करने पहुंचे थे. मवेशी चुराकर वाहन में लोड कर भागते समय स्कॉर्पियो पलट गई। जिससे ग्रामीणों ने एक तस्कर जमाल अंसारी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे मुफ्फसिल थाने के हवाले कर दिया गया। जबकि बाकी तस्कर ग्रामीणों को हथियार का भय दिखाकर भागने में सफल रहे। फरार पशु तस्करों में जामताड़ा के नारायणपुर, अहिलपुर थाने के तजमुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी और लखनुडीह गांव निवासी मनीर अंसारी, असगर अंसारी शामिल हैं. जबकि ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया पशु तस्कर जमाल अंसारी भी जामताड़ा नारायणपुर का रहने वाला है.

मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने आरोपी जमाल से पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपने चार अन्य साथियों के साथ मवेशी चोरी करने आया था। उन्हें बंगाल से बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिले। इसलिए इस आदेश को पूरा करने के लिए वे पांचों तस्कर पिछले कई दिनों से जशपुर गांव में घूम रहे थे. इसी क्रम में सोमवार की देर रात चोरी के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और जमकर पिटाई कर दी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment