
आसमान से गिरी बिजली, छह लोगों की मौत, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी की चेतावनी
पटना: बिहार में अचानक बदले मौसम ने कई लोगों की जान ले ली. बिजली गिरने से बिहार में 6 लोगों की मौत हो गई। भीषण गर्मी से बेहाल बिहार के लिए बुधवार का दिन भी राहत भरा रहा। कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान बिजली व आंधी से काफी नुकसान हुआ। कई जगहों से आई तेज हवा के कारण पेड़ भी गिरे और कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
बिजली गिरने से दरभंगा में 3, बेगूसराय में 2 और वैशाली में 1 की मौत हो गई. सीएम नीतीश कुमार ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. राज्य में आज भी बारिश का अलर्ट है. 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने गुरुवार को हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना, अररिया, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, किशनगंज समेत प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होगी. तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। बारिश की वजह से मौसम में काफी राहत मिली है. गर्मी से बेहाल लोगों को मौसम ने काफी राहत दी है।