
लातेहार में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, निर्माण कार्य में लगे पोकलेन सहित चार वाहनों को आग के हवाले किया
लातेहार : नक्सलियों ने गुरुवार देर रात लगभग 10 बजे 12-14 की संख्या में हथियारों से लैंस माओवादी एक पुल निर्माण साईट पर पहुंच कर निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगा दी. यह घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चटकपुर सरनाडीह गांव के पास बूढ़ा नदी पर आर्यो विभाग के द्वारा लगभग चार करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है. यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे एक पोकलेन और तीन ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना को भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने अंजाम दिया है.
गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी
गुरुवार की देर रात हथियारबंद नक्सली सड़क निर्माण स्थल की साइडिंग पर पहुंच गए। नक्सलियों ने वहां मौजूद मजदूरों को निकालने के दौरान साइडिंग में खड़े ट्रैक्टर और पोकलेन को जला दिया. नक्सलियों ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिना संगठन के आदेश के काम शुरू न करें, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। एक घंटे तक हंगामा करने के बाद नक्सली वहां से चले गए।