
की तीसरी मंजिल से कुदने से मरीज की मौत
Ranchi : रिम्स की तीसरी मंजिल पर न्यूरोसर्जरी विभाग से सोमवार को लक्ष्मण राम नाम के मरीज ने खिड़की से छलांग लगा दी. मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई । घटना के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया।
लक्ष्मण राम छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे, वे इलाज के लिए रिम्स आए थे. उसके परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से भी परेशान था। परिजन शौचालय गए तो मरीज ने रिम्स की खिड़की से छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण का इलाज न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. सीबी सहाय की यूनिट में चल रहा था.