हजारीबाग : पुलिस ने लौटाए 34 खोए हुए मोबाइल, फोन मिलने पर लोगों में खुशीपटना निवासी का था एक लाख का मोबाइल, बरामदगी पर जताया आभार
हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने लापता 34 मोबाइलों को बरामद कर संबंधित लोगों को सौंप दिया. गुमशुदा मोबाइल मिलने पर खुशी जताते हुए लोगों ने एसपी व पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही मोबाइल लेते ही उनके चेहरे पर खुशी के भाव थे। इस संबंध में एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस की यह तीसरी पहल है, जब जिले के विभिन्न थानों में गुम मोबाइल बरामद कर संबंधित लोगों को लौटाया गया.
साइबर सेल की मदद से बरामद हुआ मोबाइल
एसपी के निर्देश पर तकनीकी शाखा व साइबर सेल की मदद से मोबाइल बरामद किए गए। सभी मोबाइलों की कुल कीमत करीब 5.30 लाख रुपये थी। इसमें पटना निवासी इजाहुल हक का एक लाख रुपये का मोबाइल भी शामिल था. वहीं चरही की सुनिधि सिंह ने कहा कि मोबाइल चोर को सामने लाने की जरूरत है. चोरी के मोबाइल की बरामदगी के लिए हजारीबाग की प्रियंका एसपी को दो बार ट्वीट भी कर चुकी थी। एसपी ने बताया कि अब तक लापता 200 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है।