
लातेहार : शादी समारोह में गए थे परिवार, युवक ने फांसी लगा ली
लातेहार : शादी समारोह में गए थे परिवार, युवक ने फांसी लगा ली
WhatsApp Group
Join Now

लातेहार : छिपादोहर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में सोमवार की सुबह मनदीप साव (35) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनदीप अपने घर में अकेला था। उसकी पत्नी व अन्य परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद जब वह सोमवार को घर पहुंचे तो देखा कि मनदीप ने फांसी लगा ली है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना छिपादोहर थाने को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों के मुताबिक मनदीप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
