रामगढ़ में कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स से दिनदहाड़े 4 लुटेरों ने 10 लाख के आभूषण लूटे, देखे वीडियो
रामगढ़ : शहर के थाना चौक दामोदर पुल के पास होटल शिवम कॉम्प्लेक्स स्थित कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियारबंद 4 लुटेरों ने करीब 15 मिनट तक लूटपाट की और आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे मास्क और हेलमेट पहने 4 अपराधी दो बाइक पर सवार होकर कोहिनूर वडेरा ज्वैलर्स पहुंचे। दुकान में घुसते ही अपराधियों ने तमंचा निकाल लिया और बंदूक की नोक पर दुकान के कर्मचारी आकाश सिंह को अपने कब्जे में ले लिया. फिर दुकान में रखे करीब 10 लाख से अधिक रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इसकी जानकारी रामगढ़ थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित महतो पुलिस बल के साथ दुकान पर पहुंचे। वहां मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.