गिरिडीह तिसरी से रिपोट - मनोज लाल बर्नवाल
Giridih : तिसरी गांवा बन छेत्र के अंतर्गत गुमगी में अवैध आरा मिल में बुधवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर इसे ध्वस्त कर दिया । मिल तथा मौके से भारी मात्रा में कीमती लकड़ी जब्त कर ली है। आरा मिल संचालक के खिलाफ वन विभाग कारवाई में जुट गया है। रेंजर अनिल कुमार को ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर बन परिसर पदाधिकारी अभिमित राज ने अपने सब दल के साथ गुमगी में अवैध आरा मिल से सलई लकड़ी और साल प्रजाति की लकड़ी बरामद कर लिया गया है ।
छापेमारी में अवैध आरा मशीन समेत करीब दो लाख कीमती की लकड़ी भी मिली है। वहीं संचालक के खिलाफ कार्रवाई की प्रकिया की जा रही है। बताते चलें कि तिसरी प्रखंड में जंगलों की कटाई बदस्तूर जारी है। सूचना के अनुसार अभी भी कई आरा मिल तिसरी प्रखंड में संचालित हैं, जहां जगंलों से सखुआ सहित अन्य कीमती पेड़ों को काटकर खपाया जाता है। वन विभाग पदाधिकारी अभीमित राज ने कहा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
लगातार सूचना मिल रही थी।
इस कार्रवाई में मुख्य रूप से प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी अभीमीत राज वन उप परिसर पदाधिकारी, पवन विश्वकर्मा, अशोक यादव, नीरज पांडेय, विश्वकर्मा, दिनेश दास, शमशेर अंसारी, पप्पू शर्मा आदि मौजूद थे ।