
सड़क हादसे में एक महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
देवघर : कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित कोठिया मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि बस और टोटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई है, जिसमें टोटो रिक्शा पर सवार 65 वर्षीय महिला रेखा देवी की मौत हो गई है, जबकि हादसे में एक युवक घायल हो गया है. देवघर के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में तीन लोगों को देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया.