ऐप पर पढ़ें

झारखंड के दो शहरो में एयरपोर्ट बनकर तैयार, जल्द शुरू होगी विमान सेवा

WhatsApp Group Join Now

झारखंड के दो शहरो में एयरपोर्ट बनकर तैयार, जल्द शुरू होगी विमान सेवा


रांची: राज्य के दो जिलों बोकारो और दुमका में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी. बोकारो और दुमका हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बोकारो एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को लेकर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन को डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करने को कहा गया था. इसके साथ ही झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया है कि वह दुमका एयरपोर्ट से परिचालन के लिए डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन करें.

इस संबंध में एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि बोकारो के साथ-साथ दुमका से भी उड़ान शुरू होगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) प्रयास कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी इस संबंध में निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। देश के अन्य स्थानों के अलावा बोकारो और दुमका में परिचालन शुरू करना। उन्होंने बताया कि बोकारो हवाईअड्डे पर एटीआर-72 विमान की सुविधा है, जबकि दुमका हवाईअड्डे पर 90 सीटर विमान की सुविधा होगी.

गौरतलब है कि राजधानी रांची में बिरसा मुंडा और देवघर में एयरपोर्ट है. बोकारो और दुमका एयरपोर्ट के बाद जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट प्रस्तावित है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment