
ओडिशा में एक और रेल हादसा, बारगढ़ में निजी मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
बारगढ़ ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा हो गया है. बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के चौथे दिन शुक्रवार को बरगढ़ में एक और हादसा हो गया. राज्य के बरगढ़ जिले में एक मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया. मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह एक निजी मालगाड़ी थी जिसमें एक सीमेंट कंपनी का माल जा रहा था।
बालासोर से करीब 450 किलोमीटर दूर बारगढ़ जिले में मेंधापाली के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा हुआ था और बरगढ़ में हादसे का शिकार हो गया जिसमें मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
➨मालगाड़ी रेलवे की नहीं
हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे का कहना है कि बारगढ़ में मेंधापाली के पास एक निजी सीमेंट फैक्ट्री से मालगाड़ी में माल ले जाया जा रहा था, लेकिन इसी दौरान उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. यह मालगाड़ी डूंगरी से बारगढ़ जा रही थी.
मालगाड़ी में लदे डिब्बे एक निजी सीमेंट कंपनी के हैं और इसे कंपनी के लिए ले जाया जा रहा था. यह भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाली रेलवे लाइन नहीं है।
यह बारगढ़ सीमेंट वर्क्स के स्वामित्व वाली नैरो गेज लाइन है। हादसे के कारण मेन लाइन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है।
यह डुंगरी से बारगढ़ सीमेंट प्लांट के बीच एसीसी कंपनी की निजी नैरो गेज रेल लाइन है। यहां लाइन, वैगन और लोको सब निजी कंपनी के हैं। यह किसी भी तरह से भारतीय रेलवे प्रणाली से जुड़ा नहीं है। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की यह घटना आज तड़के हुई.