
बोकारो : पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त
बोकारो : सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के बस्ती सेक्टर 5डी निवासी 26 वर्षीय गोविंदा ने साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।
थाना प्रभारी उज्जवल शाह ने बताया कि मृतक अपनी मां व बहन के साथ घर में रहता था, जो नशे का आदी था. जिससे वह अक्सर घर में बहस करता था और रविवार को भी उसका अपनी मां से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने घर में जाकर साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.