![]() |
हजारीबाग : शनिवार को 05.30 बजे पुलिस अधीक्षक हजारीबाग एवं मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक पीबी13बीएन-0352 पर अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लाद कर हरियाणा से बिहार होते हुए झारखंड की ओर ले जाई जा रही है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारी के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा जीटी रोड पर उक्त वाहन के आने का इंतजार किया जा रहा था.

इसी क्रम में उक्त ट्रक महुदी मोड़ के पास आता दिखा, जिसे पुलिस बल ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस बल को देख उक्त वाहन का चालक तेज गति से भागने लगा, जिसे जीटी रोड के निकट सरदारपुर में पकड़ लिया गया. पकड़े गए ट्रक की जब जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई और सत्यापन के बाद उक्त ट्रक पर चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या- 208/23 दिनांक 03/06/23 धारा- 272/273/290/379/414 भा0द0वि0 एवं 47 (A) उत्पाद अधिनियम पंजीकृत किया गया था। जब्त ट्रक व उस पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर दोनों आरोपित ट्रक चालक रविंद्र कुमार पिता दलेल सिंह सा० लोवारी थाना इसराना जिला पानीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया है. 2. ट्रक मालिक अनुज कुमार पिता राजबीर सा० मकान नं. 124 पीर बडोली थाना गरौंडा जिला करनाल (हरियाणा) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना में अन्य के शामिल होने की बात की जांच की जा रही है।

➨इस दौरान वाहन से जब्त ये सभी
इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल विदेशी शराब 250 पेटी कुल 3000 बोतलें, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल विदेशी शराब 340 पेटी कुल 8160 बोतलें, इंपीरियल ब्लू 180 एमएल विदेशी शराब 100 पेटी कुल 4800 बोतलें। (बड़ी और छोटी बोतलों सहित कुल 15960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब), वीवो कंपनी के दो मोबाइल जब्त किए गए
➨ये छापेमारी दल में शामिल थे
पु0अ0नि0 शंभु नंद ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, पु0अ0नि0 आकाश कुमार चौपारण थाना साथ ही चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे