
पिता की धमकी "तुम्हारी शादी एक अधेड़ आदमी से कर दूंगा" धमकी से डरकर बेटी ने की आत्महत्या
जामताड़ा : जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता की प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लड़की का पिता टुलू रजवार शराब के नशे में आया और चिल्लाने लगा कि तुम्हारी मां शराब के लिए पैसे नहीं दे रही है. अगर तुम्हारी मां पैसे नहीं देगी तो मैं उसे मार डालूंगा और तुम्हारी शादी किसी अधेड़ आदमी से करा दूंगा. गांव के लोगों ने बताया कि पत्नी ने पैसे नहीं दिये तो वह बकरी के बच्चे को बेचने जाने लगा. जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो वह उपद्रव मचाने लगा। उसके उपद्रव से परेशान होकर सभी लोग पड़ोसी के घर गए लेकिन बेटी देर रात लौट आई। फिर पिता ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर लड़की ने मौत को गले लगा लिया. सुबह जब परिवार के सभी सदस्य लौटे तो बेटी का शव फंदे से लटकता देखा। इधर, नारायणपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने पूछताछ की है.