ऐप पर पढ़ें

बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, प्रशासन मौन

WhatsApp Group Join Now

बालू का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, प्रशासन मौन


Chouparan : चौपारण प्रखंड बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है प्रशासन जानकार है अनजान नहीं हो रहा है कोई करवाई दिन के उजाले में ट्रैक्टर से ढोया जा रहा है बालू अवैध कारोबारियों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि अब दिन के उजाले में भी फुल ट्रैक्टर बालू लेकर जीटी रोड से ढोया जा रहा जो साफ साफ दिखाई देता आम लोगों के पहुंच से दूर होता जा रहा है बालू है कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बड़े-बड़े ठिकेदार और उद्योगपति बालू ले सकते हैं। आम नागरिक चाह कर भी बालू नही ले सकता क्युकी बालू का रेट भी इस कदर बढ़ा के ले रहे आम नागरिकों के बस की बात नही है। 1200/ का बालू 3000/ बेचा जा रहा है, , चौपारण सीओ को है मजिस्ट्रेट का पावर लेकिन तस्करो द्वारा उन्हें भी नही छोड़ा जाता कुछ दिन पहले बड़ाकर नदी में उन पर जानलेवा हमला किया गया था इस बात से हीं अंदाजा लगाया जा सकता है की माफियाओं में इतना हिम्मत आखिर आता कहां से है। आज कोई ग्रामीण( आम नागरिक ) ने अपने से बालू गाड़ी का फोटो खींच कर एक पत्रकार को भेजा है और बोला की पेपर में बंद करने कुछ नही होता है साहब, धरातल पर करके दिखाइए तब


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment