ऐप पर पढ़ें

चौपारण में वन विभाग ने 18 बोरा केंदूपत्ता किया जब्त

WhatsApp Group Join Now

चौपारण में वन विभाग ने 18 बोरा केंदूपत्ता किया जब्त


चौपारण : चौपारण में केंदू पत्ते के 18 बोरा जब्त किया गया है. वन विभाग के गौतमबुद्ध वन्य जीव आश्रयणी व क्षेत्रीय वन क्षेत्र के वन कर्मियों ने अलग-अलग छापेमारी कर केंदू के पत्तों को जब्त किया है. वनपाल ने बताया कि चौपारण रेंज के जगोडीह, कालीदाग, काला पहाड़ और भागहर जंगलों से अवैध बीड़ी के पत्ते (केंदू पत्ते) तोड़कर 18 बोरे एकत्र किए गए। कार्रवाई करते हुए बरही व चौपारण वन विभाग की टीम ने इसे जब्त कर लिया है। छापेमारी दल में बरही के प्रभारी वनपाल आनंद सिंह, वन रक्षक वीरेंद्र कुमार, शिशिर लकड़ा व चौपारण के प्रभारी वनपाल राहुल कुमार, वन रक्षक पंकज कुमार, सिकंदर नायक सहित अन्य कर्मी शामिल हैं. वहीं आश्रयणी के वनकर्मियों ने यह भी बताया कि गौतमबुद्ध वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के अति दुर्गम एवं अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मुड़िया में अवैध रूप से केंदुपत्ता (बीड़ी का पत्ता) तोड़ने व एकत्रित करने के विरुद्ध वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment