बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई गिरिडीह मधुपुर ट्रेन, मच गया अफरातफरी, टला बड़ा हादसा

WhatsApp Group Join Now

बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई गिरिडीह मधुपुर ट्रेन, मच गया अफरातफरी, टला बड़ा हादसा


Giridih : गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, गिरिडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन गिरिडीह-मधुपुर रेल लाइन पर सबैजोर के पास शनिवार दोपहर रेत से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. ट्रॉली और ट्रेन की टक्कर से तेज आवाज हुई और ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस हंगामे के दौरान कई यात्री ट्रेन से पटरी के किनारे कूदने लगे। हालांकि कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गई। यानी एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान यात्रियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन पटरी से उतर सकती थी.

➨चालक ट्रैक्टर का इंजन लेकर भागा, ट्राली को रेलवे ट्रैक पर छोड़ गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अवैध रूप से बालू ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली रेलवे ट्रैक पार करते समय फंस गई. जिसके बाद चालक ने ट्राली को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। ट्रेन आने का समय हुआ तो चालक ट्रैक्टर का इंजन लेकर भाग गया और ट्राली को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। इसी दौरान दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मधुपुर से गिरिडीह जा रही पैसेंजर ट्रेन के चालक ने रेलवे ट्रैक पर एक ट्राली देखी. चालक ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन ट्रॉली से टकरा गई, जिससे ट्रेन की एक बोगी इंजन समेत आगे निकल गई और ट्रेन पटरी से उतरने से बाल-बाल बच गई.

➨पैसेंजर ट्रेन 20 मिनट तक खड़ी रही

यात्रियों के हंगामे पर ग्रामीण जमा हो गए और घटना की सूचना पर मधुपुर से प्रभारी आरपीएफ निरीक्षक समेत कई रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस बीच ग्रामीणों की मदद से बालू लदे ट्रैक्टर की क्षतिग्रस्त ट्रॉली को वहां से हटवाया गया। इस दौरान मधुपुर-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन 20 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। रेलवे ट्रैक से ट्रॉली हटाए जाने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू हुआ और आरपीएफ जवानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया.

Post a Comment