
अब ट्रैफिक पुलिस से नहीं करनी होगी बहस, बिना हेलमेट के सीधे घर पहुंचेगा चालान
क्राफ्ट समाचार डेस्क
सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि के कारण हर महीने, हर दो महीने में ट्रैफिक पुलिस द्वारा नए कानून जारी किए जाते हैं। इसके बावजूद लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है। कई बार डबल, ट्रिपल और कई बार सिंगल राइड पर लोग बिना हेलमेट मोटरसाइकिल से उतर जाते हैं। लेकिन अब राजधानी रांची में ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है क्योंकि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के ऑटोमेटिक चालान काटे जा रहे हैं. बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों का स्वत: चालान कटेगा। चालान आपके पंजीकृत पते पर पहुंच जाएगा।
➨शहरों में 18 जगहों पर कैमरे लगे हैं
बता दें कि शहर में 18 जगहों पर नंबर प्लेट रीडिंग कैमरे लगाए गए हैं। ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने कहा कि इस सिस्टम के तहत आरएलवीडी-एएनपीआर कैमरा उस वाहन की नंबर प्लेट को चिह्नित करेगा, जो बिना हेलमेट के वाहन चालक इन कैमरों के दायरे में आएंगे। हाई स्पीड कैमरा वाहन की नंबर प्लेट पर कब्जा कर लेगा। इसके बाद नंबर प्लेट स्कैन कर चालान पंजीकृत पते पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह नियम लागू भी हो गया है और इसका फायदा भी हो रहा है.
➨नियम तोड़ने वाले सभी पर जुर्माना लगाया जाएगा
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पहले ऑटोमेटिक चालान सिर्फ रेड लाइट क्रॉस करने वालों का ही भेजा जाता था. लेकिन अब गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने, ट्रिपल राइड, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर भी ऑटोमेटिक चालान कटेगा। तीन माह पूर्व तक करीब चार हजार लोगों के चालान भेजे जा चुके हैं। कुछ लोगों ने चालान ऑनलाइन जमा किया है। लेकिन जमा नहीं कराने वालों को रिमाइंडर भेजा जा रहा है।