गंगा में विलीन हुआ नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट, 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल धराशायी, देखे वीडियो

बिहार के भागलपुर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया
WhatsApp Group Join Now
गंगा में विलीन हुआ नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट, 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल धराशायी

Bihar : बिहार के भागलपुर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे पुल को सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा था. यह परियोजना गंगा में विलीन हो गई। दरअसल गंगा नदी पर बन रहा यह पुल ढह गया। हालांकि बताया जा रहा है कि आज पुल ढह गया है, इसका एक स्लैब एक साल पहले गिर गया था. इसी का नतीजा है कि आज यह पुल गंगा नदी में गिर गया। पुल के तीन पिलर भी नदी में डूब गए। जिस वक्त हादसा हुआ काम बंद था। इस कारण पुल पर कोई मजदूर नहीं था।

➨पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी गई है

निर्माणाधीन पुलिया गिरने की घटना शाम करीब छह बजे हुई। इस संबंध में भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय प्रशासन मौके पर है। इस मामले में पुल निर्माण निगम से रिपोर्ट मांगी गई है।

➨नीतीश ने 2014 में शिलान्यास किया था

इस पुल का शिलान्यास 2014 में सीएम नीतीश कुमार ने किया था. जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य साल 2015 से शुरू हुआ था. आज के हादसे से पहले भी यह पुल गंगा नदी में गिर चुका है. मालूम हो कि इस पुल के निर्माण का ठेका एसपी सिंगला कंपनी के पास है। यहां पुल गिरने को लेकर जदयू के स्थानीय विधायक ललित कुमार मंडल का कहना है कि हम उम्मीद कर रहे थे कि दिसंबर में इस पुल का उद्घाटन हो जाएगा. लेकिन कई कारणों से यह संभव नहीं हो पाएगा। विधायक ने पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक जांच नहीं होगी तब तक कुछ कहना मुश्किल है। लेकिन यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुल के फिर से धराशायी होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

Post a Comment