
चौपारण के बेढंना में सड़क दुर्घटना, चालक उपचालक घायल
Chouparan : चौपारण प्रखंड के आसपास के मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। अगर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते तो दुर्घटना को रोका जा सकता है। ताजा मामला शनिवार का है। चौपारण थाना अंतर्गत बेढंना/देहर मोर पर ट्रॅक संख्या बीआर 01 जीसी 0265 सुबह करीब 10 बजे ट्रक अनियंत्रित होने की कारण महुआ के पेड़ से दर्दनाक तरीके से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक चालक की मामूली चोट और उपचालक का पैर टूट गया। वही चौपारण के ग्राम करमा के युवा साथी पंकज कुमार ने क्राफ्ट समाचार को बताया दुर्घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, साथ ही नजदीकी एंबुलेंस को कॉल करके घटना पर बुलाकर दोनो घायल लोगो को स्थानीय चौपारण सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
|
युवा साथी पंकज कुमार |