ऐप पर पढ़ें

देवघर : देवघर के नए एसपी के रूप में अजीत पीटर डुंग डुंग ने किया पदभार ग्रहण

नए एसपी अजीत पीटर देवघर परिसदन पहुंचे और उसके बाद सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
WhatsApp Group Join Now

देवघर : देवघर के नए एसपी के रूप में अजीत पीटर डुंग डुंग ने किया पदभार ग्रहण

देवघर : देवघर के नए एसपी के रूप में अजीत पीटर डुंग डुंग ने पदभार ग्रहण कर लिया है। आज सबसे पहले नए एसपी अजीत पीटर देवघर परिसदन पहुंचे और उसके बाद सीधे पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद नए एसपी अजीत पीटर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और फिर कार्यालय में एसपी सुभाष चंद्र जाट ने नए एसपी अजीत पीटर को पदभार सौंपा। मौके पर नए एसपी देवघर अजीत पीटर ने कहा कि श्रावणी मेला को बेहतर ढंग से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है इसके अलावा साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के अलावा क्राइम कंट्रोल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट से काफी इनपुट मिले हैं और यहां की व्यवस्था भी पुलिस के लिहाज से काफी चाक-चौबंद है इसे और बेहतर करने की अगर गुंजाइश होगी तो इसे भी लागू किया जाएगा अजीत पीटर ने कहा कि किसी भी जिले में पहली पोस्टिंग होने पर उस जिले के क्राइम कंट्रोल करना ही पुलिस का मुख्य उद्देश्य होता है इसके अलावा देवघर जैसे व्यस्त शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त करना और जनता से पुलिस की दूरी कम करना प्रमुख उद्देश्य होता है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment