
चतरा में खुद को नक्सली बता रहे हथियारबंद लोगों ने जेसीबी में आग लगा दी
चतरा : लावालौंग थाना क्षेत्र के टूनगुन गांव में खुद को नक्सली बता रहे हथियारबंद लोगों ने सड़क निर्माण में लगी एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. जेसीबी गांव के ही संवेदक शंकर साव की है.
बताया जाता है कि बुधवार की देर रात हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और खुद को नक्सली बताते हुए जेसीबी में आग लगा दी. तुनगुन-बधार सड़क का निर्माण कार्य जेसीबी की मदद से किया जा रहा था.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है या नक्सलियों ने, इसकी जांच की जा रही है.