ऐप पर पढ़ें

लातेहार : विवाहित के घर में पहुंचा फेसबुकिया प्यार, घर पहुंची लाश... जानिए

WhatsApp Group Join Now

विवाहित के घर में पहुंचा फेसबुकिया प्यार, घर पहुंची लाश... जानिए

लातेहार: फेसबुक पर मिली रिक्वेस्ट को विवाहिता ने स्वीकार कर लिया. हाय-हेलो करते-करते दोनों इलू-इलू हो गए। छोटू यादव पर प्यार का खुमार इस कदर सवार था कि वह विवाहिता के बुलाने पर उसके गांव तक दौड़ा चला आता था. दोनों छिपछिप कर मिलने लगे. एक दिन दोनों को एक साथ देखा गया. तब विवाहिता के परिजनों ने छोटू को हिदायत देकर छोड़ दिया और चेतावनी दी कि अगर वह दोबारा गांव में दिखा तो अच्छा नहीं होगा. छोटू नहीं माना और आता-जाता रहा। आरोप है कि सोमवार रात एक बजे छोटू विवाहिता के घर के पीछे के रास्ते से चुपचाप घर के अंदर घुस आया। पति मनीजर उराँव जाग गये, उन्होंने छोटू को देखा। वह जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगा। शोर सुनकर मनीजर उरांव का भाई जयप्रकाश उरांव पहुंचा और छोटू को पकड़ लिया. उसे रस्सी से बांधा गया. दूसरे दिन सुबह यानी मंगलवार को मनीजर उरांव का साला महेश उरांव और कुछ अन्य लोग जुटे. छोटू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मंगलवार को ही उनका निधन हो गया. छोटू यादव का शव मिलने के बाद लातेहार के पुलिस कप्तान ने बरियातू के थानेदार मुकेश कुमार चौधरी की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया. गठित टीम ने कुछ ही घंटों में हत्या के पीछे छिपी पूरी कहानी सामने ला दी. हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में मनीजर ओरांव और प्रकाश ओरांव को हिरासत में ले लिया गया. वहीं घटना में शामिल फरार लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. मारा गया छोटू मनिका थाना क्षेत्र के अलबेलवा गांव का रहने वाला था, जबकि विवाहिता लातेहार के बरियातू थाना क्षेत्र के दाढ़ा गांव में रहती है. लातेहार पुलिस ने आज मीडिया के सामने खुलासा किया कि फेसबुक का प्यार छोटू यादव की हत्या का कारण बना. टीम में इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, थानेदार मुकेश चौधरी, सब इंस्पेक्टर दीपक नारायण सिंह, गगन कुमार ठाकुर, बिंदेश्वर महतो, मिथिलेश कुमार सिंह, रवि कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment