
संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा) : प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत भुरकुंडा जंगल में शुक्रवार रात्रि लगभग 12: 40 बजे कन्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर एसबीआई ब्रांच के क्लर्क अभय कुमार चौधरी अपने सेलेरियो मारूति कार गाड़ी नम्बर jh02AM/5774 से राजपुर से अपने डेरा इटखोरी आ रहे थे, और नशे में धुत था जिसे वह अनियंत्रित होकर भुरकुंडा जंगल एक पेड़ में जा टकराई। जिससे उनकी गाड़ी में आग लग गई। और वह नशे की धूत में इतना था की उसे पता ही नहीं चल पा रहा था की उसकी गाड़ी में आग लगी हुई हैं। उसी वक्त इटखोरी की रात्रि गस्ती पुलिस एएसआई दुखी राम महतो अपने पुलिस टीम के साथ पीतीज की और जा रहे थे। तो देखा की एक कार में भीषण आग लगी हुई हैं और जब कार के पास गया तो देखा की एक चालक पुरी नींद में सोया हुआ है ,किसी तरह सभी पुलिस बल के जवानों ने अपनी सूझ बूझ से उसे बाहर निकाला और उसके बाद थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने फायर ब्रिगेडियर को बुलाया कार में लगे आग में काबू पाया लिया गया। उसके बाद अभय कुमार चौधरी को सुरक्षित थाना लाया गया,उसके बाद राजपुर एसबीआई ब्रांच मैनेजर नितीन कुमार को सूचना दिया गया और थाना बुला कर अभय कुमार चौधरी के बैग में मिले 48500 रूपये समेत सभी कागजात को इटखोरी थाना ने उसे सौप दिया। ब्रांच मैनेजर ने कहा की मौके पर प्रशासन नहीं पहुंचती तो अभय कुमार चौधरी को जा सकती थी जान । धन्यवाद के पात्र हैं इटखोरी की प्रशासन। रात्रि गस्ती टीम में शामिल पुलिस बल एएसआई दुखी राम महतो, ड्राइवर मुकेश कुमार यादव,शाबास आलम, गोलक चंद महतो शामिल नाम शामिल है।अभय कुमार चौधरी मासीपीढी हजारीबाग का रहने वाले हैं।