ऐप पर पढ़ें

बिंदी के लिए आत्महत्या मामला: जांच के लिए बाल संरक्षण आयोग की टीम आज धनबाद पहुंची

WhatsApp Group Join Now

बिंदी के लिए आत्महत्या मामला: जांच के लिए बाल संरक्षण आयोग की टीम आज धनबाद पहुंची

धनबाद : 11 जुलाई को झारखंड के धनबाद जिले में सेंट जेवियर्स के एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. 10वीं कक्षा की छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। इस पर आपत्ति जताते हुए एक शिक्षक ने स्कूल परिसर में ही सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. मामले की जांच के लिए बाल संरक्षण आयोग की टीम आज धनबाद पहुंची. टीम ने मृतक के परिजनों से बात की. सेंट जेवियर्स स्कूल के शिक्षकों से भी जानकारी ली. बता दें कि मृतक के परिजनों ने शिक्षिका पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी शिक्षिका सिंधु और प्रिंसिपल आरके सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इससे आहत होकर छात्रा ने अपनी जान दे दी

मौत के बाद उषा के पास से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें छात्रा ने लिखा था कि वह अपमान के कारण जान दे रही है। इस घटना से गुस्साए बच्ची के परिजन और आसपास के लोगों ने बच्ची का शव सेंट जेवियर्स स्कूल के पास रखकर सड़क जाम कर दिया था. आक्रोशित भीड़ ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. घटना को लेकर छात्रा की मां ने तेतुलमारी थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अपनी बेटी की मौत के लिए शिक्षिका सिंधु झा और प्रधानाध्यापक राजकिशोर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment