
टला बड़ा रेल हादसा: मुंबई जा रही पवन एक्सप्रेस का पहिया टूटा, यात्रियों ने चेन खींचकर रोकी ट्रेन
हाजीपुर : एक बड़ा रेल हादसा टल गया. दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते हुए मुंबई जा रही पवन एक्सप्रेस का पहिया टूट गया. पहिया टूटने के बावजूद पवन एक्सप्रेस 15 किलोमीटर तक दौड़ती रही. यात्रियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने चेन खींचकर गाड़ी रोकी. ट्रेन मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच स्थित भगवानपुर स्टेशन के सामने घंटों रुकी रही. यात्रियों ने बताया कि वे काफी देर तक ट्रेन से परेशान हो रहे थे.
जब ट्रेन भगवानपुर स्टेशन पर रुकी तो यात्री खुद ही ट्रेन के पहियों को देखने लगे. इसी दौरान एस-11 बोगी का एक पहिया टूटा हुआ दिखा. पहिया बुरी तरह टूट गया था. आवाज वहीं से आ रही थी. इसी बात की जानकारी देने गार्ड के पास जा रहे थे। तभी गाड़ी खुल गयी. यात्रियों में अफरातफरी का माहोल बन गई। फिर यात्रियों ने अपनी सूझबूझ से चेन खींची और लोको पायलट को घटना की जानकारी दी।
लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पहिये को ठीक किया. मुजफ्फरपुर से खुलते ही ट्रेन में आवाज आने लगी. जब ट्रेन गोरौल स्टेशन से आगे बढ़ी तो ट्रेन की गति के साथ शोर बढ़ने लगा. ट्रेन शाम 5:52 बजे भगवानपुर स्टेशन पर रुकी. नीचे उतरकर देखा तो पहिया टूटा हुआ था। हालांकि इस दौरान यात्री काफी देर तक परेशान होते रहे.