
पैदल जा रहे राहगीर को बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह : तिसरी निवासी सुनील कुमार साहा प्रत्येक की भाती आज सुबह अपने घर से दुकान पैदल जा रहा था की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने अनियंत्रित होकर पीछे से धक्का मारा की सुनील साहा मोटरसाइकिल सवार तीनो रास्ते पर ही गिर गया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से तिसरी राजकीय हॉस्पिटल लाया गया । बता दे मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में चला रहा था राहगीर को धक्का मार तीनो रोड पर ही गिर गया। पालमरुआ से एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर तिसरी गायत्री मिष्ठान नाश्ता करने जा रहा था की हॉस्पिटल के निकट में धक्का मारा जो डा अनिता टोप्पो ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वही मोटरसाइकिल सवार अहमद अंसारी, मो साजिद अंसारी , निसार आलम भी घायल हुआ। पैदल राहगीर सुनील साहा का निजी खर्च से दुबे नर्सिंग होम में इलाज कराया गया जहा डॉ ने बताया छाती और पैर फ्रेक्चर हो गया।