
बच्चों से भरी स्कूल बस का ब्रेक फेल, हादसे में 40 बच्चे घायल
Ranchi : इस वक्त बड़ी खबर रांची के ओरमांझी से आ रही है. जानकारी मिली है कि ओरमांझी स्थित माउंट कार्मेल स्कूल की बस इरबा में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. घटना बुधवार सुबह की है. बस में सवार 40 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इरबा के Curesta ACMS Hospital में भर्ती कराया गया है।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि 3 बच्चों की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बस का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. बच्चों के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए हैं. अभिभावकों में काफी नाराजगी है. अभिभावकों ने राज्य सरकार से यह भी मांग की है कि स्कूल बसों के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए.